हमे हमारे समाज पर गर्व हैं






मित्रों अरोड़ा खत्री नागौरी समाज की परिवार संख्या आज 400 तक पहुँच चुकी हैं, और हमारी जनसंख्या लगभग 2100 के करीब हैं। दोस्तों जोधपुर जैसे विशाल शहर में मात्र 2100 के करीब हमारी जनसंख्या बहुत कम हैं। पर मित्रों हमारे लिए ये बड़े गर्व की बात हैं कि आज जोधपुर के कोने-कोने में हमारा नाम हैं।

आज इतिहास और वर्तमान दोनों गवाह हैं कि जोधपुर जैसे विशाल शहर में आज हमारी एक अलग पहचान हैं। और ये उपलब्धि हमारी नीतियों, हमारी परम्पराओं, हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों और हमारे सिद्धांतो की देन हैं। हम लोगों ने कभी भी अनीतियों का सहारा नही लिया, हमने कभी भी हमारे सिद्दांतो के साथ समझोता नहीं किया। और इन्ही नीतियों और पूर्वजों द्वारा दिए गये संस्कारों पर चलकर आज हम लोग जोधपुर में अपनी साख के साथ जोधपुर के लोगों के भरोसे पर कायम हैं।

मित्रों जहाँ तक मैंने देखा हैं कि जोधपुर के लोग, हम लोगों की ईमानदारी और हमारी कार्यशैली पर आँख बंद करके विश्वास करते हैं। जोधपुर में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में हमारी संख्या कम होते हुए भी आज व्यापार जगत में हमारी एक बड़ी पहचान हैं। नमकीन, खान-पान, किराना, रेडीमेड और कोस्मेटिक्स के व्यवसाय में हम लोगों की अच्छी साख हैं। इसके साथ-साथ आज हम रेस्टोरेंट और उद्योग जगत में भी अपने कदम रख चुके हैं। ये नही मित्रों... पिछले पन्द्रह वर्षो में समाज के युवाओं का रूझान उच्च शिक्षा की तरफ भी काफी देखा गया हैं, जिसके परिणाम स्वरुप सी.ए., इंजीनियर, सोफ्टवेयर डेवलपर इत्यादि और भी शिक्षा के अनेक क्षेत्रों में समाज के युवाओं ने अपनी प्रतिभाओं का बेहतर प्रदर्शन किया हैं।

दोस्तों, कोन कहता हैं कि हम पीछे हैं ?
बल्कि मैं तो कहता हूँ कि संख्या में कम होते हुए भी आज शहर के कोने-कोने में हमारी पहचान होना, हम सभी के लिए बड़े ही गर्व की बात हैं।

कोन कहता हैं समाज के युवा आगे नही ?
मैं तो कहता हूँ की घर-घर में हीरे भरे पड़े हैं। बस जरुरत हैं तो उन हीरों को थोड़ा तराशने की, जरुरत हैं नये विचारों की, जरुरत हैं उत्साह की, जोश की, नए संकल्पों की।

दोस्तों विकास के इस दौर में भविष्य में भी हमें पूरे जोश और जज्बे के साथ लोगों के विश्वास में कायम रहना हैं, और ये ही नही बल्कि विकास की इस दौड़ में जमाने के साथ-कदम से कदम मिलाकर चलना हैं और उससे भी आगे निकल जाना हैं।

मित्रों
माना संख्या में हम ज्यादा नहीं
पर फिर भी महता हमारी किसी से कम नही
छू लिया है आज हमने सफलता के उस मुकाम को
आगे भी दम-ख़म में हम किसी से कम नहीं...

जय खत्री...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें