शुभकामना सन्देश



"अरोड़ा खत्री नागौरी समाज"
परिवार सूची सम्पादक टीम की और से हार्दिक बधाई

मित्रों बड़े हर्ष की बात हैं कि वर्ष 2015 में "अरोड़ा खत्री नागौरी समाज" की कार्यकारिणी द्वारा समाज की एक "स्मारिका" प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री भीमराज जी मोरवाणी, आपकी कार्यकारिणी के सभी सदस्यगण एवं सम्पादक मंडल के सभी सदस्यों को स्मारिका प्रकाशन पर हार्दिक बधाई।

संपादक मंडल के सदस्य श्री नवीन मोरवाणी, श्री धर्मेन्द्र मोरवाणी, संदीप मोरवाणी, श्री सिद्धार्थ मोरवाणी, श्री विकास आडवाणी, श्री विवेक मणिहार, श्री अशोक रायमलाणी एवं श्री शुसील दिलवाली के अथक प्रयास द्वारा बहुत ही कम समय में महत्वपूर्ण जानकारियों का संकलन कर स्मारिका में प्रेषित किया गया। इसके साथ-साथ जिन-जिन लोगों ने इसमें अपनी भागीदारी निभाई वे सभी भी बधाई के पात्र हैं।

मित्रों सच माने तो आपका ये कदम समाज के उज्जवल भविष्य के लिए लोगों में ऊर्जा भरने वाला साबित होगा। पिछले वर्षों में जो-जो सेवा के कार्य हुए और जिन-जिन लोगों ने समाज के विकास के लिए अपनी सेवाएँ प्रदान की उनके उत्साहवर्धन से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। अगर हर कार्यकारिणी के कार्यकाल में एक स्मारिका का प्रकाशन करने का अनिवार्य कर दिया जाये तो आने वाले समय में समाज में छुपी प्रतिभाओं की "स्मारिका" में स्थान पाने की होड़ सी लग जायेगी।

धन्यवाद...

शुभेच्छु :-
परिवार सूची संपादक मंडल
गोपाल दिलवाली, अर्जुन रायमलाणी, अनिल आडवाणी, नटवर जुणेजा, अमरदीप सचदेव, परमानंद लखाणी, उमाशंकर जाणेचा, निखिल सोडा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें